पत्रकार प्रेस क्लब का आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

 पत्रकार प्रेस क्लब का आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह सकुशल संपन्न



 (रिपोर्ट- मदन मोहन /चंदौली)



सारनाथ के शिवम पैलेस में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार प्रेस क्लब आई कार्ड वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक काशी क्षेत्र सुजीत सिंह डॉक्टर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार निष्पक्ष एवं तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें, जिससे समाज में पत्रकारों की और विश्वसनीयता बढ़े। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। सरस्वती के साधक होने के साथ ही कड़ी मेहनत से सूचनाओं को आमजनों तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के हित में जो मांगें रखी गई हैं, उसके निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को अवगत कराकर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।

पत्रकार प्रेस क्लब संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में प्रदेश भर में पत्रकारों के हित में यह संगठन बढ़िया कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि मांनद सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला बहुत ही सशक्त संगठन है। पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक पत्रकारों के हित में निरंतर कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित पत्रकारों की समस्याओं को मैं मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक नील रतन सिंह पटेल नीलू की पुत्री तथा विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की सबसे जागरूक कौम है। पत्रकार प्रेस क्लब प्रदेश का सबसे सशक्त संगठन बनकर उभरा है। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकार साथी निरंतर कार्य कर महत्वपूर्ण सूचनाओं को आम जन तक पहुँचाने के दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। पत्रकारों की जो भी समस्याएं होगी उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करूंगी। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक तथा पीपीसी की पूरी टीम की ओर से मुख्य अतिथि तथा अति विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बाबा काशी विश्वनाथ का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा,शशि प्रकाश सिंह,"सोनू",संतोष पांडे प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी,प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव,पीपीपी वाराणसी जिला अध्यक्ष पवन पांडे,भदोही जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, चंदौली जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, मऊ जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जौनपुर जिला संयोजक विवेक सिंह राजपूत,अजीत सिंह राजपूत,नीतीश कुमार वर्मा, शशांक कुमार सिंह,नीलय विश्वास, सतीश चंद्र दुबे, सुनील मिश्रा,सुभाष कुमार सिंह, पंकज कुमार,देवमणि त्रिपाठी,शीतल कुमार श्रीवास्तव, विजयकांत मिश्रा,राहुल सेठ,नीरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय, अमीत दुबे,विकास पांडेय, आनंद कुमार तिवारी,राहुल सिंह,संतोष कुमार दुबे,भरत निधि तिवारी, अमृत लाल यादव, आनंद कुमार त्रिपाठी,जितेंद्र अग्रहरि, राहुल कुमार यादव, अरविंद प्रकाश गौतम,अवनीश कुमार दुबे, अभिषेक यादव, अखिलेश पांडेय, विपिन कुमार पांडेय, पृथ्वीराज,गोविंद कुमार,राम सहाय, विनीत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार मिश्रा, मनीष तिवारी, रामबली प्रजापति, गौरव श्रीवास्तव, कमलेश यादव,रामाज्ञा यादव, मोहम्मद जावेद, घनश्याम यादव,पवन मिश्रा,अरुण मिश्रा,सुधीर उपाध्याय,जन्मेजय सिंह, पंकज कुमार,मधुकर मिश्रा,अभिनव कुमार पांडेय,रमेश कुमार,मनीष कुमार, विपिन कुमार सिंह, विजय कुमार, संतोष कुमार, विजेंद्र दुबे, देवेंद्र दुबे, दिलीप यादव, जन्मेजय सिंह, डॉ सुरेश लालचंद्र, विकास कुमार मिश्रा, विकास मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, ऋषिकेश पांडेय, आफताब आलम, विद्या शंकर ओझा,,त्रिपुरारी यादव, अमित कुमार यादव, नवीन प्रधान, संतोष कुमार पांडेय, विजय शंकर विद्रोही, रामबाबू यादव, शिवकुमार पटेल,गौतम सोनकर,जिलेदार पटेल, पुष्कर दीक्षित,आनंद तिवारी,कुलदीप सिंह,गौरव पांडेय, ऋषिकेश पांडेय, मनीष दीक्षित, राघवेंद्र सिंह, उमेश उपाध्याय, विजय तिवारी, प्राची राय, नीलिमा राय,रोशनी मल्होत्रा, संतोष पांडेय, आकाश यादव सहित कई जनपदों के सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ